Breaking News

दो इनामिया वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


दो इनामिया वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से दो इनामिया वांछित आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के अरंद गांव निवासी सुहेल पुत्र अब्दुल वहाब को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अरंद गांव से गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी गोवध अधिनियम गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित है और लम्बे समय से फरार चल रहा था। वहीं अशरफपुर उसरहटा गांव निवासी शाह आलम पुत्र ग्यासुददीन को भी मुखबिर की सूचना पर गांव के समीप से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपित लम्बे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, एसआई जितेन्द्र बहादुर सिंह, महेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, अश्विनी शर्मा, अंकुश सिंह, अंकित वर्मा, बृजेश मिश्रा, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।





लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments