Breaking News

उपजिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


उपजिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

शाहगंज, जौनपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चलते हुये बफर व कंटेनमेंट जोन का एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल व ईओ के साथ मंगलवार की शाम निरीक्षण किया। इस दौरान कंटेनमेंट जोन एराकियाना, पुराना चौक, तेलियाना व पुरानी बाजार मोहल्ले का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायेगा। किसी भी हालत में इस महामारी से लड़ने में दखल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित कंटेनमेंट जोन में डफलटोला गली, हड्डी अस्पताल गली को बंद करने का निर्देश ईओ को दिया गया। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल मिश्रा को निर्देश दिया कि जोन में कोई भी दुकान नहीं खुले, जो आदेश न माने उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जाय। एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव के परिवार के डिस्पेंसरी व दवा की दुकान खुलने पर नाराजगी जाहिर किया। कहा कि नगर क्षेत्र में जिस भी परिवार के लोग पाजिटिव आये हैं। उनका कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। एसडीएम के चक्रमण से लोगों ने राहत की सांस लिया। नगर क्षेत्र में 60 से भी ज्यादा कोरोना पाजिटिव हैं। जिसके चलते लोगों में खौफ व्याप्त है। इस मौके पर सभासद कृष्ण कांत सोनी, सभासद उमेश चन्द्र अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments