Breaking News

पर्यावरण संरक्षण हेतु‚ ईंट दान अभियान का बनें हिस्सा : डीएम

डीएम जौनपुर ने दुकान खोलने को लेकर ...
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

पर्यावरण संरक्षण हेतु‚ ईंट दान अभियान का बनें हिस्सा : डीएम
अपील:

जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह की अपील‚ आओ हम सब मिलकर के ईंट दान करें। और इन ईंटों के प्रयोग से जो 4500000 पौधे  जनपद में लगाए गए हैं उनमें से कुछ पौधों को बचाने के लिए अपना योगदान करें । आप द्वारा जो भी ईंट दान में दी जाएगी उससे लगाए गए पौधों के ट्री गार्ड बनाये जाएगे।सभी से विनती है कि सामर्थ्य के अनुसार आप ईंट दान दे सकते हैं ‌। ईट की कोई संख्या निर्धारित नहीं आप 1ईट से लेकर के 100000 ईंट तक  दान कर सकते हैं।वह अपने ग्राम प्रधान को ईंट दान में देंगे। ग्राम प्रधान ऐसी सभी दान में प्राप्त ईटों का प्रण करके गांव में लगाए गए पौधों के ट्री गार्ड बनाने का कार्य करेगे,जिससे उन पौधों को बचाया जा सके । आप सबके घरों में अनावश्यक रूप से ईंट पड़ी रहती है इन सब अनावश्यक ईंटों को इकट्ठा करके प्रधान जी को दान में दे दे। ग्राम प्रधान इनका उपयोग करके  ट्री गार्ड  बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान के जिलास्तर पर नोडल  मुख्य विकास अधिकारी  होंगे। विकासखंड स्तर पर प्रत्येक खंड विकास अधिकारी इसका नोडल अधिकारी होगा। इसकी समीक्षा की जाएगी। सभी भट्टे वालों से भी अपील है कि वह भी आगे बढ़ कर के अपने जनपद के पर्यावरण की रक्षा के लिए ईंट दान करें। इस प्रकार सभी की सहभागिता भी पर्यावरण के बचाने में होगी और जागरूकता भी लोगों में आएगी। निवेदक दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी जौनपुर।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments