Breaking News

गड्ढे में तब्दील सड़क‚ बन सकता है दुर्घटना का सबब


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


 गड्ढे में तब्दील सड़क‚ बन सकता है दुर्घटना का सबब

महराजगंज, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय अंबिका सिंह की जन्मस्थली पर स्थित पडरी चौक टूटी सड़क पर बिखरे ईंट के टुकड़े, गड्ढों में जमा गंदा पानी, कीचड़ व गंदगी इसकी पहचान बन चुका है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तेजी बाजार से बंधवा तक बनी सड़क टूटकर गड्ढे में बदल चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने निजी आर्थिक स्रोत से चौराहे पर ईंट के टुकड़े डलवाए लेकिन बरसात का मौसम आते ही सड़क पर बिखरे ईंट के टुकड़े व गड्ढों में पानी भर जाने से यह चौक कीचड़ व गंदगी का अखाड़ा बन गया। इधर से गुजरने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ गंदगी व कीचड़ से परेशान हैं। चौराहे पर फैली गंदगी के नाते पटरी के दुकानदार एवं ग्राहक भी त्रस्त हैं। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान बाला अंसारी का कहना है कि ग्राम पंचायत निधि से नाली व सड़क निर्माण संभव नहीं है। ऐसे में यहां फैली गंदगी व कीचड़ देखकर हम भी मजबूर हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय अंबिका सिंह के पुत्र राय अज्ञेय सिंह पंडित ने चौराहे पर जल निकासी, सड़क निर्माण एवं सुंदरीकरण कराने की मांग प्रशासन से किया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments