Breaking News

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


पत्रकार समाज कल्याण समिति ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पराऊगंज, जौनपुर। पत्रकार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक सूरजभान बघेल के आह्वान पर पदाधिकारियों ने केराकत तहसील में नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष श्याम धनी यादव ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या का विरोध करते हुए कहा कि मृतक परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तथा सरकारी आवास दिलाया जाय। ज्ञापन में कहा है कि यदि प्रदेश सरकार पत्रकारों के लिए मानदेय, हत्या, उत्पीड़न, अन्याय, अत्याचार तथा बदसलूकी के प्रति गंभीर नहीं होती है तथा पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं लागू करती है तो संपूर्ण पत्रकार समाज प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलाब चंद्र प्रजापति, विशाल सोनकर, संदीप यादव, सूर्य प्रकाश यादव, रामाशीष यादव आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments