आधा दर्जन गांव में घर-घर बांटा आह्वान पत्र
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
आधा दर्जन गांव में घर-घर बांटा आह्वान पत्र
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में घर-घर जाकर सपाइयों ने सपा के नीतियों का आह्वान पत्र वितरित किया। साथ ही समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को बताया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले व विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मंगदपुर, सैदपुर गडउर, शादीपट्टी, रजीपुर, मनवल में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्रक वितरित किया। उन्होंने बताया कि सपा सरकार ही प्रदेश का विकास कर सकती है। इस दौरान राम अकबाल, भीम यादव, अरविंद यादव, राम नयन, गुलाब, विजय कुमार, चोलयी यादव, अजीत सिंह, करण पाल, मधुकर, श्रीनाथ विश्वकर्मा, अरविंद पांडे आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments