Breaking News

हाजी इमरान ने ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील किया

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

हाजी इमरान ने ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील किया

मछलीशहर, जौनपुर। महामारी कोविड-19 को देखते हुए मछलीशहर सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज व कुर्बानी को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। बकरीद का त्योहार घर में ही मनायें। सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। खुले स्थानों पर कुर्बानी न करें। उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार और श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों से अपील है कि आपस में सहयोग बनाकर त्यौहार मनायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाय जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं है। कुर्बानी के समय एक स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा न हो।



लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments