कोविड–19 बचाव हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कोविड–19 बचाव हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
शाहगंज, जौनपुर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा शाहगंज द्वारा कंपोजिट विद्यालय नटोली में ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। अध्यक्ष डा. डीसी तिवारी ने लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील किया। सचिव डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने भीड़ भाड़ वाले जगह पर न जाने व गरम पानी, काढ़ा पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर में ही रहें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डाक्टर से सलाह लें। इस अवसर पर प्रधान सुरेंदर यादव, डा. खुर्शीद, डा. अतुल यादव, डा. नदीम, प्रधानाध्यापक अखिलेश मिश्र, राम प्रकाश पांडेय, काली चरण, इकराम खान, राकेश कुमार, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
समाधान व्यूज :
No comments