Breaking News

वांछित अभियुक्त के खिलाफ हुई धारा 82 की कार्यवाही


 

समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

अभियुक्त के खिलाफ हुई धारा 82 की कार्यवाही

सुइथाकला, जौनपुर। अभियुक्त की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा के अनुक्रम में सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीरपट्टी निवासी अभियुक्त किरन्दर पुत्र राम चरन के यहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास द्वारा धारा 82 के तहत मुनादी कराकर नोटिस चस्पा की गयी। मालूम हो कि उक्त वांछित अभियुक्त के नाम थाना सरपतहां  में धारा 376, 511, 323, 504, 506, 427 के तहत अभियोग पंजीकृत है। उक्त संदर्भ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास ने बताया कि मुनादी कराकर धारा 82 की कार्यवाही के उपरान्त फरार अभियुक्त यदि नियत अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके चल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments