Breaking News

कमर कसनी होगी युवा शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिये : धर्मेन्द्र यादव

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

कमर कसनी होगी युवा शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिये : धर्मेन्द्र यादव
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कलीचाबाद स्थित बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आगे आना होगा। यदि एनपीएस (अंशदायी पेंशन योजना) को भारत से भगाना है, शिक्षा को निजीकरण से बचाना है और बुढ़ापे की लाठी पूरी पुरानी पेंशन को बहाल कराना है, लाखों वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था लागू कराना है तो महात्मा गांधी द्वारा दिये गये मूलमंत्र ‘करो या मरो’ से प्रेरणा लेना होगा। तभी हमारे बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन बहाल हो सकती है और शिक्षा को निजीकरण से बचाया जा सकता है। प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्तों के भरोसे शिक्षकों का भविष्य नहीं छोड़ा जा सकता। इसलिए अब सेवारत, युवा संघर्षशील शिक्षकों को अपनी सुविधाओं को बचाने और समस्याओं को सुलझाने के लिये संगठन के साथ जुड़कर उसे मजबूत बनाना होगा। जिला संयोजक राजेश कुमार ने क्रांति दिवस पर युवा शिक्षकों से कहा कि हमें खुद संगठन से जुड़कर अपनी लड़ाई लड़नी होगी, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित होगा।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments