समाजवादी कुटिया पर किए गए विभिन्न आयोजन
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
समाजवादी कुटिया पर किए गए विभिन्न आयोजन
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में समाजवादी कुटिया के संचालक सपा नेता ऋषि यादव द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर समाजवादी कुटिया पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएँ व बुजुर्ग शामिल हुए। पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद झण्डारोहण किया गया जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत के साथ समाजवादी सरकार की डायल 100 व एम्बुलेंस सेवा को केंद्र में रखकर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अन्य गीतों पर भी बच्चों ने डांस किया। समाजवादी कुटिया पर हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों का समाजवादी कुटिया संचालक ऋषि यादव ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री चंद्र यादव, सौरभ यादव, अमित यादव, अरविन्द वर्मा, झेठू, गोविन्द, पूर्व सैनिक ठाकुरदीन यादव, रामावृक्ष विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, छोटू निषाद, सहजाद यादव, लालजी, लालता निषाद, श्याम बिहारी गिरी, निशार अहमद, लाल बहादुर, विनोद, शिवशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।
समाधान व्यूज :
No comments