Breaking News

आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है : डीएम


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है : डीएम

जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करके बधाई देते हुए बताया कि आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है। जौनपुर के तहसील शाहगंज के गैरवाह गांव के  मूल निवासी श्री शिव वनस वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने आईएएस की परीक्षा में  तृतीय स्थान प्राप्त किया और महिलाओं में  पूरे देश  में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री वर्मा जी सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक है । मेरे द्वारा आज जानकारी मिलने पर बधाई दी गई।सभी को बहुत-बहुत बधाई

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments