Breaking News

प्रतियोगिताओं से ही निखरता है बच्चों का भविष्य: सुनील कुमार

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

प्रतियोगिताओं से ही निखरता है बच्चों का भविष्य: सुनील कुमार

करंजाकला, जौनपुर। मेरी उड़ान प्रतियोगिता जून व जुलाई २०२० के विभिन्न विषयवस्तु और गतिविधियों में बुधवार को विकास खंड करंजाकला में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, एआरपी संदीप चौधरी, अच्छेलाल चौधरी, डॉ. मनोज सिंह, सतीश चंद्र मौर्य की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन के नियमों के पालन करते हुए माह जून और जुलाई में मेरी उड़ान प्रतियोगिता में ५ न्याय पंचायत मल्हनी, हरदीपुर, पदुमपुर ,पचेवरा, करंजाकला के शैली यादव, लक्ष्मी, आकांक्षा, सेजल, रौनक, वन्दना, मुस्कान, शिवांगी, अंकिता, प्रतीक्षा, खुशी, नंदनी, अर्पिता, अरमान, शाहनवाज चयनित बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय  स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र करंजाकला में दिया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई तथा उनके अभिभावकों में उनके प्रति गर्व की भावना भी उत्पन्न हुई। इस अवसर पर न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल आलोक त्रिपाठी, संस्कृति गुप्ता, वीरेंद्र अस्थाना, रागिनी गुप्ता, प्रधानाध्यापक सरिता यादव, कीर्ति मौर्य अध्यापक, नरगिस जेहरा, चंद्रसेन आदि उपस्थित रहे।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments