Breaking News

खरीफ अभियान की पूर्ति शेष अवधि में पूरी हो जायेगी: सहायक आयुक्त


 जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

खरीफ अभियान की पूर्ति शेष अवधि में पूरी हो जायेगी: सहायक आयुक्त

जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने बताया कि खरीफ अभियान २०२०-२१ हेतु जनपद में कृषि विभाग द्वारा सहकारिता विभाग से उर्वरक वितरण हेतु यूरिया १०८५१ मै० टैन, डीएपी १४०३ मै० टन, एनपीके १२२ मै० टन निर्धारित किया गया है। जनपद की कुल ०६ तहसीलों में १७८ समितियों द्वारा उर्वरक वितरण किया जाता है। लक्ष्य के सापेक्ष समितियों को खरीफ अभियान में वितरण हेतु ८७०३ मै० टन यूरिया, १७८० मै० टन डीएपी, २७० मै० टन एनपीके के पीसीएफ के बफर गोदाम से प्रेषित की गयी। जनपद में उर्वरक वितरण करने वाली १७८ समितियों द्वारा अबतक ८६५० मै० टन यूरिया, ७२४ मै० टन डीएपी, ५९ मै० टन एनपीके का वितरण हो चुका है। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में अब तक ८० प्रतिशत यूरिया, ५२ प्रतिशत डीएपी एवं ५० प्रतिशत एनपीके लक्ष्य की पूर्ति हो चुकी है। जनपद को अविलम्ब एक रैक यूरिया प्राप्त होने वाली है जिससे खरीफ अभियान की शेष अवधि में शत-प्रतिशत पूर्ति कर जी जायेगी।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments