अमर इंटर कॉलेज ने जिलाजीत यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अमर इंटर कॉलेज ने जिलाजीत यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पराऊगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अमर इंटर कॉलेज ने शहीद जिलाजीत यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील क्षेत्र केराकत के महुवारी ग्रामसभा में स्थित अमर इंटर कॉलेज तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए सरकोनी के इजरी धौरहरा गाँव के लाल जिलाजीत यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित किया। कार्यक्रम में आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राज अमृत, प्रदेश सचिव कैलाश नाथ पाठक, दशरथ कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, मुन्नी लाल गौड़, विनोद विश्वकर्मा, रामआसरे कन्नौजिया, अमर इण्टर कॉलेज के प्रबंधक अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग सम्मिलित होकर जिले के लाल वीर सपूत शहीद जिलाजीत यादव को नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किये।
समाधान व्यूज :
No comments