Breaking News

अम्बेडकर क्लब ने बाबा साहब स्थल के सुदरीकरण की लगाई गुहार

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

अम्बेडकर क्लब ने बाबा साहब स्थल के सुदरीकरण की लगाई गुहार

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कसिली गांव में अंबेडकर क्लब के लोगों ने समाजसेवी अजीत सिंह से 1984 से स्थापित बाबा साहब के स्थल पर बाउंड्रीवाल के साथ टाइल्स व सुंदरीकरण के लिए गुहार लगाई। इस दौरान लोगों ने बताया कि समाजसेवी अजीत सिंह से काफी उम्मीदे हैं। हम सभी लोग उनके माध्यम से सांसद, विधायक व सरकार का ध्यान आकर्षित कर संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर के चबूतरे के सुंदरीकरण सही तरीके से हो सके। इस बाबत जब अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी लोगों की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा। मांग करने वालों में अध्यक्ष जगजीवन के अलावा मनीष सिंह, संदीप प्रजापति, सौरव सिंह प्रमुख रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments