Breaking News

राकेश श्रीवास्तव को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

 

जौनपुर । 

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

राकेश श्रीवास्तव को लायंस क्लब ने किया सम्मानित

जौनपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले तथा 32 वर्षों की अनवरत सेवा के उपरान्त सेवानिवृत होने वाले समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव को लायंस क्लब मेन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। नगर के वृंदावन गार्डन में संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर व मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही लायंस इंटरनेशनल पिन भी भेंट किया। अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि कोविड महामारी के समय में अच्छा कार्य करने वाले वारियर्स को सम्मानित किया गया। डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि राकेश श्रीवास्तव सदैव सेवा कार्यों में आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा व सावधानी जरुरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना को रोका जा सकता है। इस मौके पर सै. मो. मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, शकील अहमद, डा. अजीत कपूर, डा. मदन मोहन वर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, अशोक मौर्य आदि मौजूद रहे।

समाधान व्यूज :  

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments