Breaking News

उपभोक्ताओं में आक्रोश‚ सांसद को सौंपा ज्ञापन

 

जौनपुर ।

समाधान न्यूज 365: 

नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

उपभोक्ताओं में आक्रोश‚ सांसद को सौंपा ज्ञापन

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय उपकेन्द्र के मधुपुर व मुस्तफाबाद फीडर पर महीनों से ट्रिपिंग व अघोषित कटौती के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है। विद्युत दुर्व्यवस्था को देखते हुए उपभोक्ताओं ने सांसद बीपी सरोज को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग किया। जिसमें कहा है कि 132/33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र मछलीशहर में स्थापित 8 एमवीए के ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने की वजह से उपकेन्द्र से पोषित मधुपुर व मुस्तफाबाद लगातार ट्रिपिंग के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से शेड्यूल के अनुसार नहीं हो पा रही है। जिसके कारण महिनों से सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता व किसान परेशान हैं। सिंचाई न हो पाने से धान की फसल बर्बादी के कगार पर है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मछलीशहर द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर विकल्प के तौर पर यह मांग की गई है कि उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि तक उपकेन्द्र को निर्वाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करवाने के लिये आदेश निर्गत करने का कष्ट करें जिससे दोनों फीडरों पर बारी-बारी पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जा सके। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद, काशी प्रसाद, राम आसरे, अमित सिंह, मुरलीधर उपाध्याय, विकास यादव, प्रेम बिहारी यादव आदि मौजूद रहे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.samadhannews365.com/

No comments