Breaking News

जिलाधिकारी ने एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण


 

समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

जिलाधिकारी ने एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण

सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने एल-1 स्तर अस्पताल श्रीनिवास रामानुजन संघ अनुसंधान भवन पूर्वांचल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जहां कोविड- 19 के संक्रमण के दृष्टिगत अस्पताल में उपकरणों, सुविधाओं, उपचार आदि के बारें में जानकारी प्राप्त किया। भर्ती मरीजों से उपचार, नाश्ता, खाना आदि सुविधाओं के संबध में पूछताछ की गयी। साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में दिए जा रहे खाने की निगरानी करें। अस्पताल में खाने का मेन्यू चस्पा करें और मरीजों को खाना मेन्यू के हिसाब से ही दें। अस्पताल में मरीजों के लिए समाचार-पत्र एवं टीवी का रिमोट खरीदने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार को दिया। जिलाधिकारी ने मरीजों से कहा कि अस्पताल से छूटने के बाद गांव में जाकर ब्रांड अम्बेसडर का कार्य करें। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर डा. एके सिंह, डा. सूर्यभान प्रताप सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments