Breaking News

क्षेत्र पंचायत खुटहन की बैठक 15 सितम्बर को


 

समाधान न्यूज 365: 

क्षेत्र पंचायत खुटहन की बैठक 15 सितम्बर को

जौनपुर। खण्ड विकास अधिकारी खुटहन ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास खण्ड परिसर स्थिति सभागार में ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बैठक प्रथम पाली में 11 बजे न्याय पंचायत टिकरी खुर्द, मुबारकपुर, छतौरा, पट्टीननरेन्द्रपुर, डिहिया एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 1 बजे से निजामपुर, भागमलपुर, सौरैयापट्टी, मरहट व तृतीय पाली 3 बजे से तिसौली, पटैला, खुटहन की बैठक निर्धारित की गयी है।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments