Breaking News

किसानों के खातों में भेजे गये 587.511 करोड़


 

समाधान न्यूज 365: 

किसानों के खातों में भेजे गये 587.511 करोड़
जौनपुर। भारत सरकार देश भर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदेमंद वाली योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी अहम है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 3 किस्तों में कुल 6000 जमा करती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम किसान योजना 1 दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गई थी। पीएम किसान योजना से अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर रु. तीन लाख तक किसानों को लोन मिलता है, वहीं पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को अब पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना से प्राप्त लाभ से सीधे ही अंशदान कर किसान पेंशन का लाभ भी ले सकते हैं। इस आशय की जानकारी उप परियोजना निदेशक (आत्मा) विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 587.511 करोड़ रूपया जनपद के किसानों के खातों में पहुंच गई है। इस पैसे से किसान समय से कृषि निवेश खाद, बीज, उर्वरक, सिंचाई, दवाई आदि प्राप्त कर उन्नत खेती करके लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments