Breaking News

देश के विकास के लिये जगदेव जी के विचारधाराओं पर काम करने की आवश्यकताः अरविन्द पटेल



समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

देश के विकास के लिये जगदेव जी के विचारधाराओं पर काम करने की आवश्यकताः अरविन्द पटेल

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कजगांव में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का शहादत दिवस व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरदार सेना द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि श्री कुशवाहा एक ऐसे महापुरुष थे जिनका जन्म गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली बोध गया के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता प्रयाग नारायण कुशवाहा पेशे से प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। बाबू जी बचपन से ही विद्रोही स्वभाव व समता के पक्षधर रहे थे। बचपन में बिना गलती के शिक्षक ने जगदेव के गाल पर जोरदार तमाचा दिया था। कुछ दिनों बाद वही शिक्षक कक्षा में पढ़ाने के समय सो रहा था। जगदेव ने शिक्षक के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। शिक्षक ने जब इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की तो जगदेव निडर होकर बोले कि गलती के लिए सजा सबको बराबर मिलनी चाहिए। अब चाहे वह शिक्षक हो या छात्र। किसानों की जमीन की फसल का 05 कट्ठा जमींदारों के हाथियों को चारा देना उस समय एक प्रथा सी बनी हुई थी जिसको पंचकठिया प्रथा कहा जाता था। बाबू जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई और जब महावत हाथी को लेकर फसल चराने आया तो उसे मना कर दिया। महावत ने जब जबरदस्ती चराने की कोशिश की तो बाबू जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महावत को सबक सिखा दिया। जगदेव प्रसाद और समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुंचा दिया, वे हमेशा अगड़ी जातियों के समाजवादियों के हित-साधक रहे। इस अवसर पर विकास पटेल, विपिन पटेल, मुन्ना लाल, वृजेन्द्र पटेल, जंग बहादुर पटेल, धीरज यादव, अनिल पटेल, अभिमन्यु पटेल, शाह आलम अंसारी, जगदीश गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/


No comments