एक अक्टूबर तक न्यायिक कार्य ठप
समाधान न्यूज 365#
एक अक्टूबर तक न्यायिक कार्य ठप
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय
मछलीशहर, जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का सही रुप से पालन न होने के कारण अधिवक्ताओं ने एक अक्टूबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर पाल की अध्यक्षता में शनिवार को अधिवक्ता भवन में साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। अधिवक्ताओं ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये व भीड़-भाड़ से बचने के लिये सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी 1 अक्टूबर तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सभी न्यायालयों में काम काज ठप रहेंगे। आमजन की शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिये सक्षम अधिकारी तहसील में जनता दर्शन व भूमि सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण पूर्व की भांति करते रहेंगे। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, आर.पी. सिंह, हरि नायक तिवारी, विनय पाण्डेय, मनमोहन त्रिपाठी, विकास यादव, वीरेंद्र भाष्कर यादव आदि उपस्थित थे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments