बारिश से टूटी सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत
समाधान न्यूज 365:
बारिश से टूटी सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत
टूटी सड़कें बनी जानलेवा, राहगीर परेशान
टूटी सड़कें बनी जानलेवा, राहगीर परेशान
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की हालत बदतर बन चुकी हैं। बारिश के बाद टूटी सडकों की विभाग मरम्मत नहीं करा रहा है जिसके कारण टूटी सड़कें जानलेवा बनी हुई हैं। ऐसे में राहगीर परेशान हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।
बताया जाता है कि खजुरहट, जुड़ऊपुर, पहाड़पुर, परसूपुर, रामपुर, बटनहित, छाछो सहित कई दर्जन पक्की सडकों की हालत बदतर हो चुकी हैं। चाहे लोक निर्माण विभाग हो या जिला विकास योजना विभाग या मण्डी समिति द्वारा निर्मित सड़क हो, सभी की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। सड़कों पर बड़ी-बड़ी गिट्टीयां, बोल्डर आदि राहगीरों के लिये खतरा बन गयी हैं। आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन, साइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
जलनिकासी की समस्या व सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के कारण बारिश में सड़कें डूब जाती हैं और घटिया निर्माण व मरम्मत के कारण जल्द ही सडकों का वजूद समाप्त हो जाता है। खजुरहट-जुड़ऊपुर ग्राम विकास योजनान्तर्गत बनी सड़क की अभी तक मरम्मत न होने से ग्रामवासी अमित सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, डब्बू सिंह, लल्लन पटेल, अजय सिंह, राम आसरे सरोज, राम फकीर सहित सभी ग्रामवासी सम्बंधित विभाग व शासन-प्रशासन को कोस रहे हैं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments