Breaking News

छिनैती का प्रयास कर रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे


 समाधान न्यूज 365#

छिनैती का प्रयास कर रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

पेट्रोल पंप में घुसने से टली घटना, लोगों के सहयोग से पकड़ा गया

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के मडियाहू मार्ग पर रात में बीमार भाई को लेकर आ रहे शिक्षक से बदमाशों ने छिनैती करने का प्रयास किया। जमालपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप में घुसकर पीड़ित ने जान बचाई। पंप पर मौजूद लोगों के सहयोग से पकड़े गए बदमाश को सूचना पाकर पहुची पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव निवासी पवन यादव के छोटे भाई की तबियत रात में खराब हो गई। वे भाई को बाइक पर बैठाकर रात लगभग 11 बजे लेकर मछलीशहर आ रहे थे। उक्त मार्ग पर अरुआवा के पास स्थित लालू ढाबा के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनका पीछा किया। छिनैती की आशंका से परेशान उक्त 2 किमी. बाद स्थित पेट्रोल पंप में घुस गए। वहां कर्मचारियों और तेल लेकर लोगों को घटना की जानकारी दी तो लोगों ने सड़क पर खड़े बदमाशों को दौड़ा लिया। दो बदमाश भाग निकले जबकि बाइक समेत एक को लोगों ने पकड़ लिया। 112 नम्बर पुलिस को बुलाकर घटना की जानकारी दी। पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उक्त बदमाश भदोही जिले का निवासी हैं। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर बदमाश से पूछताछ कर रही हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के दो साथी भाग गये है जिनके बारे मे पूछताछ की जा रही हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/



No comments