Breaking News

लायंस क्लब जौनपुर सूरज ने शिक्षकों को किया सम्मानित



 

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~
लायंस क्लब जौनपुर सूरज ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जौनपुर। शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब जौनपुर (सूरज ) ने रचना विशेष विद्यालय रासमंडल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह  में वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब द्वारा डा. समर बहादुर सिंह अध्यक्ष बीएड विभाग टीडी कालेज, डा. अरुण चतुर्वेदी एसोसिएट प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग टीडी कॉलेज, विपनेश श्रीवास्तव, जिलाजीत प्रजापति को प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह में क्लब अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, सचिव ममता खत्री, कोषाध्यक्ष समीर दुबे, रेखा मौर्य, मीना साहू, माया कुशवाहा, रीजन चेयरपर्सन अशोक मौर्य, जौनपुर लायंस क्लब (पवन) के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, संस्थापक पवन जायसवाल, भास्कर मौर्य, नसीम अख्तर, संतोष साहू, विनोद कुशवाहा, अरविंद जायसवाल, राजेंद्र खत्री, सुशील स्वामी, सतीश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व


https://www.samadhannews365.com/


No comments