Breaking News

जल निगम की जलापूर्ति दो दिनों से बाधित


 

समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

जल निगम की जलापूर्ति दो दिनों से बाधित

चौकियां, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में स्थित जल निगम की जलापूर्ति दो दिनों से बाधित होने से क्षेत्रीय लोगों को सुबह-शाम पानी न मिलने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार तकनीकी खराबी आने से आज स्वयं जल निगम के अवर अभियंता संजय गुप्ता व जेई सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे। वहां तैनात आपरेटर ने बताया कि इस जल निगम की सप्लाई कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछे होने के कारण बार-बार तकनीकी खराबी के कारण कभी पैनल खराब हो जाता है तो कभी पाइप लाइन से पाइप फट जाने से आए दिन परेशानी होती है। फिल्टर डोजर का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। पानी को साफ करने के लिए प्रयोग किया जाता है। बैक्टीरिया को खत्म करता है। वह भी काफी दिनों से खराब है। इससे लोगों के घर में संक्रमित पानी जाने का खतरा बना रहता है। पानी की टंकी की स्थिति बहुत खराब होने से दरारें व सरिया साफ दिखलाई पड़ रहा है। पानी की टंकी पर चढ़ने योग्य नहीं हैं। जर्जर हालत होने के कारण अगल-बगल के लोगों में डर बना हुआ है। कभी कोई अनहोनी न होने पाए, इससे पहले आज अवर अभियंता जल निगम सुजीत कुमार को एक्सईएन संजय गुप्ता ने कहा कि जो भी बिजली पैनल, मोटर इलेक्ट्रानिक डोजर, चकवाल वगैरह खराब है। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी को इस बारे में अवगत कराया जाएगा। शीघ्र ही इसे सही कराया जाएगा जिससे आने वाले दिनों में लोगों को पानी के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/


No comments