Breaking News

किचन क्वीन आफ द जौनपुर का पहला खिताब सीमा गुप्ता के नाम

 

समाधान न्यूज 365: 

किचन क्वीन आफ द जौनपुर का पहला खिताब सीमा गुप्ता के नाम

जौनपुर। फूड ब्लॉगिंग चैनल स्वाद ए जौनपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन कुकिंग कम्पटीशन किचेन क्वीन ऑफ द जौनपुर का खिताब सीमा गुप्ता ने अपने नाम किया। साथ ही प्रियंका गिरी व ज्योति श्रीवास्तव क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ प्रायोजक होम किचन रेटोरेंट व डीडीएस संस्था की प्रबंधक आरती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अन्य सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी फिल्म अभिनेता निसार खान द्वारा विजेता को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह खास कुकिंग का टैलेंट जो किचेन तक रह जाता है, वह इस प्रतियोगिता के जरिये जन-जन तक पहुँचा है। अतिथि के रूप में मौजूद सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक मयंक ने महिलाओं के लिये इस प्रयास की खूब सराहना किया। साथ ही स्वाद-ए-जौनपुर चैनल के संचालक व कार्यक्रम आयोजक अमन जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषभ जायसवाल, हैदर अब्बास, मजहर अब्बास, अविनाश सिंह, आयुष राज, निखिल सिंह, आदिल आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments