Breaking News

सेनापुर शहीद पार्क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी


 

समाधान न्यूज 365#

सेनापुर शहीद पार्क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
शहीद स्मारक पर लगा अधिकारियों का तांता
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेनापुर गांव में बन रहे शहीद पार्क व शहीद स्तम्भ का कार्य अंतिम चरण युद्ध स्तर पर जारी है। इस बाबत जब ग्राम प्रधान रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 15वां वित्त आयोग/मनरेगा से चल रहा है शहीद पार्क का कार्य। जनरेटर लगाकर रात-दिन काम किया जा रहा है, ताकि शेष बचे कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जा सके। देखा गया कि केराकत ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी राम दरस चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी, साजिद अंसारी, जेई आरएस सरजू प्रसाद सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी 50 सफाईकर्मियों का जमावड़ा शहीद पार्क में लगा हुआ है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments