निषाद पार्टी ने आरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन
समाधान न्यूज 365:
निषाद पार्टी ने आरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जिला कार्यालय में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) में भारतीय जनता पार्टी के आरक्षण देने के वादे को याद दिलाने के लिए जिला कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमरनाथ केवट के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने निषाद पार्टी को आरक्षण देने के बाद शर्त पर पार्टी से गठबंधन किया था जिसको लेकर एक साल बीत जाने पर अनुसूचित जाति में निषाद, केवट, बिंद, मल्लाह, भर, राजभर, कश्यप, कहार सहित 17 जातियों का आरक्षण नहीं जारी हो सका। इसी बात को लेकर जिलाधिकारी दिनेश सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रेश निषाद, जिलाध्यक्ष मछलीशहर प्रेम नारायण निषाद, राम चरित्र निषाद, संदीप निषाद, लालता प्रसाद निषाद, जवाहर लाल गौतम, साहब लाल गौतम, बैजनाथ केवट, राज बहादुर बिंद, राजकरन बिंद, मुनील निषाद, सुनील निषाद, दयाराम यादव, रंजीत निषाद, रमेश नागर, अशोक नागर, राजेंद्र प्रसाद निषाद, दिनकर निषाद, हरिश्चंद्र बिंद, जनार्दन बिंद, अजय निषाद, मुकेश निषाद, सुरेंद्र प्रसाद बिंद, कमला प्रसाद बिंद, रामप्यारे बिंद, आशीष बिंद, सीताराम बिंद, रवि निषाद, दशरथ बिंद, अमरजीत बिंद, शोभनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments