Breaking News

कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा डा. बसन्त बिन्द के घर


 

समाधान न्यूज 365#

कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा डा. बसन्त बिन्द के घर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव व जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कांग्रेसियों का दल सरपतहां थाना अन्तर्गत गलगला शहीद बाजार में विगत दिनों डा. बसन्त बिन्द के आवास पर पहुंचा। डा. बिन्द की गत दिवस डिस्पेंसरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलन्द है और अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस न काम है। इस मौके पर मनोज यादव ने अमारी गाँव के प्रधान की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि काँग्रेस पार्टी दुःख की इस घड़ी में आपके साथ है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर इस परिवार को इंसाफ दिलाये। इस अवसर पर मनोज सचान, धर्मेन्द्र निषाद, हाशिम अली, रविंद्र यादव, तौकीर खान सहित दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments