सोशल मीडिया पर आपत्त्तिजनक पोस्ट पर हिन्दू युवा वाहिनी गम्भीर
समाधान न्यूज 365#
सोशल मीडिया पर आपत्त्तिजनक पोस्ट पर हिन्दू युवा वाहिनी गम्भीर
शाहगंज, जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा एक सभासद के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर मामला दर्ज करने हेतु तहरीर दी गयी। सभासद ने 4 दशक पुराने मामले समेत हिन्दूवादी संगठनों पर टिप्पणी की है। मालूम हो कि उक्त सभासद ने फेसबुक पर नगर के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दे बारावफात निकालने पर रायशुमारी मांगी है। वहीं आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल पर बेजा टिप्पणी की है। मालूम रहे कि वर्ष 1981 में बारावफात उठाने को लेकर नगर का साम्प्रदायिक माहौल खराब हो गया था। तात्कालिक जिलाधिकारी नीरा यादव के वाहन पर भी हमला किया गया था। उसके बाद से प्रशासन दोनों पक्षों के वार्ता के बाद जुलूस पर रोक लगा दिया था जो आज तक चलता आ रहा है लेकिन बुझी हुई आग को ओलेमा के नेता व सभासद ने आग में घी डालने का काम कर रहा है। वहीं अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो नगर का माहौल खराब होने से कोई रोक नहीं सकता है। फिलहाल इस बाबत हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि के नेतृत्व में सभासद के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई। इस दौरान नगर संयोजक रणवीर साहू, पवन साहू, धीरज पाटिल, प्रदीप यादव, सूरज जायसवाल, अंकित शर्मा, नीलेश मौर्यवंशी, तुषार अग्रहरी, हर्ष वासू, आयुष, उपशम, उमेश आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments