पूविवि में पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर हुई शोकसभा
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
पूविवि में पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर हुई शोकसभा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को शोकसभा गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह शलाका पुरुष थे। सभी वर्गों के लिए उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। उनका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन बेदाग रहा है। शोकसभा में उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर कुलसचिव सुजीत जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह आदि उपस्थित रहे।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments