अनियंत्रित बोलेरो चौराहे पर टकराई, चार घायल
समाधान न्यूज 365:
अनियंत्रित बोलेरो चौराहे पर टकराई, चार घायल
शाहगंज, जौनपुर। नगर के रामलीला भवन चौक पर बुधवार की रात अनियंत्रित बोलेरो ने दो ठेला दुकानदारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चार लोग घायल हो गये। भाग रही वाहन को लोगों ने रोककर क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई कर दी। नगर में आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही बोलेरो रामलीला भवन चौक पर अनियंत्रित हो गई। जो संतोष अग्रहरि पुत्र शंकर के ठेले को टक्कर मारते हुए दूसरे छोर पर रिंकू पुत्र रामफेर के चाट के ठेले को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ठेले पर मौजूद अनूप मोदनवाल, कल्लू भी चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गये। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे सौ मीटर दूर पर लोगों ने पकड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया। घायलों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अनूप व कल्लू की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शाहगंज, जौनपुर। नगर के रामलीला भवन चौक पर बुधवार की रात अनियंत्रित बोलेरो ने दो ठेला दुकानदारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चार लोग घायल हो गये। भाग रही वाहन को लोगों ने रोककर क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई कर दी। नगर में आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही बोलेरो रामलीला भवन चौक पर अनियंत्रित हो गई। जो संतोष अग्रहरि पुत्र शंकर के ठेले को टक्कर मारते हुए दूसरे छोर पर रिंकू पुत्र रामफेर के चाट के ठेले को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ठेले पर मौजूद अनूप मोदनवाल, कल्लू भी चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गये। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे सौ मीटर दूर पर लोगों ने पकड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया। घायलों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अनूप व कल्लू की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments