Breaking News

आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन


समाधान न्यूज 365#

आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा ब्लाक मुख्यालय पर 62 वर्ष पर खाली हाथ रिटायर करने, दो माह का मानदेय न आने और अब पशु विभाग का कार्य भी आंगनवाड़ी को सौंपने पर विरोध दर्ज कराते हुये जिलाध्यक्ष सुनीता यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में धोखा दिवस मनाया जा रहा है जो इस सरकार ने किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ यह सरकार घोषणा बड़े-बड़े करके भूल जाती है। अब तो शोषण पर उतारु हैं। उन्होंने कहा कि बहनें अब एकजुट नहीं हुईं तो विभाग ही खत्म कर हमारा सफाया न कर दे, इसलिये अब आंदोलन जरुरी है। महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले खंड विकास अधिकारी बक्शा को अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा। इस अवसर पर दुईजा, शकुन्तला, शीला, शर्मिला, उर्मिला समेत तमाम बहनें शामिल रहीं।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments