विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
समाधान न्यूज 365#
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में हुई जहां सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का बकाया बिल के भुगतान पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिन सरकारी विभागों में विद्युत बिल बकाया है, उनकी सूची तथा भुगतान की धनराशि उपलब्ध कराएं। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि जिस विभाग का विद्युत बिल बकाया हो, उसे शीघ्र भुगतान करें। बजट न होने की स्थिति में विभाग से बजट की मांग करें। उन्होंने कहा कि किसी विभाग का विद्युत बकाया नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments