Breaking News

जौनपुर की अपनी अलग पहचान रही हैः योगी आदित्यनाथ


 

समाधान न्यूज 365#

जौनपुर की अपनी अलग पहचान रही हैः योगी आदित्यनाथ
जौनपुर को सौगात देते हुये मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
सिकरारा, जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुल्हनामऊ में स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यकम में पहुंचे जहां उनके आगमन के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर जौनपुर व देवरिया को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही जौनपुर की लगभग 36 करोड़ 47 लाख रुपये की कुल लागत की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुये लगभग 91 करोड़ 70 लाख रुपये की कुल लागत की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

साथ ही कहा कि जौनपुर की हमेशा ही अपनी एक अलग पहचान रही है। जौनपुर में दी गई सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा अपनी देश की जनता के लिए काम किया है। साथ ही देश का हमेशा विकास किया है। देश का साथ और देश का विकास ही हमारी सर्वप्रथम सोच है। इसके अलावा बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बूथ जीतेंगे चुनाव अवश्य जीतेंगे। हर मंडल व सेक्टर प्रभारी, विधायक आदि सभी मिलकर एक-एक बूथ पर जाकर सरकार की योजनाओं को बतायें। सरकार के कार्यों को बताएं जिससे आने वाले मल्हनी उपचुनाव में भाजपा की जीत हो सके। कृषि संबंधी बिल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मांग को पूरा किया है। संसद से पारित कृषि विधेयकों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हितैषी निर्णय लिए हैं जिनकी किसान कई दशकों से मांग कर रहे थे। इस निर्णय से किसानों की आमदनी को कई गुना पहुंचाया जा सकता है। अब किसानों को उसकी लागत का दाम आसानी से मिलेगा। स्वामीनाथन कमेटी ने भी इस बारे में सिफारिशें की थी। इस दौरान पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्त प्रकार की पेंशन योजना के नये चयनित लाभार्थियों, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान के लाभार्थियों, वारासत, मनरेगा पार्क, माडल तालाब, जनपद जौनपुर में विगत 3 वर्षों की उपलब्धि तथा विधानसभा क्षेत्र मल्हनी में विगत 3 वर्षों के कार्यों का विमोचन किया गया। वहीं जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र, गरीब, वंचितों को पहुंचाया जा रहा है। जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई एवं सुंदर्रीकरण का कार्य, मनरेगा पार्क जिसमें ओपन जिम, योगा स्थल तथा अन्य खेलों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर वीपी सरोज सांसद मछलीशहर, उपेंद्र तिवारी मंत्री/जौनपुर प्रभारी, अनिल राजभर मंत्री/प्रभारी मल्हनी विधानसभा, गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री, रमेश मिश्रा विधायक बदलापुर, डा. हरेंद्र प्रताप सिंह विधायक जफराबाद, दिनेश चौधरी विधायक केराकत, डा. लीना तिवारी विधायक मड़ियाहूं, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रान्त महेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामविलास पाल, पुष्पराज सिंह आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments