दिलाई गई सदस्यता की शपथ
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बजरंगनगर अंतर्गत तरांव (बगही) गांव में बीआर अंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सदस्यों को कार्ड वितरण व सदस्यता पद की शपथ दिलाई गई। बताते चलें कि उक्त गांव में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना 1990 में की गई थी तब से लेकर आज तक वहां की देख-रेख कमेटी द्वारा की जाती है, इसलिए वहां की बेहतर तरीके वहां की देखभाल हो सके, इसके लिए बीआर अंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट का गठन किया गया। इस मौके पर उपस्थित 32 लोगों को कार्ड वितरण कर सदस्यों की सदस्यता शपथ दिलाई गई जिसके मुख्य अतिथि दिनेश सहगल रहे। इस अवसर पर श्रवण कुमार, राजेश कुमार, गुलशन कुमार, सर्वेश सांवरिया, संतोष कुमार, अमरनाथ कौशिक, अवनीश गौतम आदि उपस्थित रहे।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व
No comments