Breaking News

अमेरिका की संस्था ने शिक्षिका माधुरी जायसवाल को किया सम्मानित

 


समाधान न्यूज 365#

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

अमेरिका की संस्था ने शिक्षिका माधुरी जायसवाल को किया सम्मानित
जौनपुर। शिक्षक दिवस पर अमेरिका की अंतराष्ट्रीय संस्था ‘सत्यमेव जयते यू एस ए’ जो भारत में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित करती है और उन्हें पुरस्कार देकर प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करती है जिससे ये गरीब बच्चे भी आगे बढें। इसके संस्थापक ओम वर्मा ने शिक्षक दिवस पर जनपद के सिकरारा ब्लाक के सरकारी स्कूल कंपोजिट इब्राहिमाबाद की अध्यापिका श्रीमती माधुरी जायसवाल को बेहतरीन विज्ञान शिक्षण के लिए सम्मानित किया। साथ ही कहा कि जिस लगन और ईमानदारी से आप इन बच्चों को पढ़ाती हैं वह आजकल बहुत ही कम शिक्षकों में देखने को मिलता है। संस्था ने करीब ढाई वर्षों तक आपके शिक्षण को बराबर आब्जर्ब किया है और उसके बाद ही आपको इस सम्मान के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि आप बेहतरीन और कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित ईमानदार अध्यापिका हैं और हमें आपको यह सम्मान देते हुए गर्व हो रहा है। आप इसी तरह गरीब बच्चों के भविष्य के निर्माण में निरंतर कामयाब हों।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व


https://www.samadhannews365.com/

No comments