जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक
समाधान न्यूज 365#
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरस्वती निकेतन इंटर कालेज के प्रांगण में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रमेश साहनी ने किया। इस मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतरत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस की बधाई दी गयी जिसके बाद बैठक को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीराम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करें तथा बनायी गई नीतियों एवं विचारों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गए कार्यों का जन जन-तक पहुँचाने का काम करें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये पार्टी को और मजबूत बनाने पर बल दिया। अंत में शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करके बैठक को स्थगित की गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, नंदलाल यादव, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रत्नाकर चौबे, नवनीत यादव पूर्व अध्यक्ष टीडी कालेज, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सत्यजीत यादव, शिवसंत यादव आदि उपस्थित रहे।नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
https://www.samadhannews365.com/
No comments