Breaking News

डीआईओएस ने स्कूल संचालकों को दिया निर्देश


 

समाधान न्यूज 365: 

डीआईओएस ने स्कूल संचालकों को दिया निर्देश

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को अवगत कराया गया है कि प्रत्येक संस्था को मास्टर डाटा डिजिटल लाक के उपरान्त संबंधित संस्थाओ को संशोधन करने हेतु रिसेट का आप्सन उपलब्ध है परन्तु यह आप्सन संस्था द्वारा मास्टर डाटा लाक करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक ही कार्य करेगा। मास्टर डाटा सत्यापित करने हेतु विश्वविद्यालय/अफलिएटिंग एजेंन्सी के स्तर पर आगामी 1 अक्टूबर के उपरान्त संस्था स्तर से मास्टर डाटा में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाना समभव नही हो सकेगा। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों ंको निर्देशित किया कि मास्टर डाटा रिसेट से संबंधी कार्यवाही समयान्तर्गत सम्पादित कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/छात्रवृति नोडल अधिकारी का होगा।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments