Breaking News

माडर्न वीआर सिक्योरिटी फोर्स ने 20 बेरोजगारों को दी नौकरीः रूपेश सिंह

 


समाधान न्यूज 365#

माडर्न वीआर सिक्योरिटी फोर्स ने 20 बेरोजगारों को दी नौकरीः रूपेश सिंह
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन कालेज परिसर स्थित माडर्न वीआर सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंगलवार को आयोजित एक समारोह में जनपद के 20 नवयुवकों को अमेजोन कम्पनी बैंगलोर में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया। यह प्रमाण पत्र समारोह के मुख्य अतिथि माउंट लिटरा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह ने प्रदान किया। तत्पश्चात् कहा की कम्पनी के चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह का मुख्य लक्ष्य है कि हर साल जनपद के 5000 बेरोजगार नौजवानो को नौकरी मुहैया कराएंगे। पहले चरण में 20 लोगों को नौकरी देने के साथ चेयरमैन ने अपने खर्चे से फ्लाइट का टिकट कराकर बुद्धवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना करेंगे। लॉक डाउन के दौरान जहां नौकरी के लाले पड़े हैं, वहीं ये नौजवान नौकरी पत्र पाते ही चहक उठे। इस कम्पनी को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट लखनऊ एवं बैंगलौर के मल्टीनेशनल ई-कामर्स कम्पनी का सुरक्षा का अच्छा-खासा काम मिला है जिसमें जनपद के बेरोजगार नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर नौकारी देने की व्यवस्था की जा रही है। जनपद के नौजवानों को नौकरी देने का चेयरमैन का उद्देश्या यह है कि उन्हें अपने जनपद की मिट्टी से लगाव है। बताते चलें कि कम्पनी के चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन एक हजार लोगों को भोजन का पैकेट मुहैया कराया तथा काफी संख्या में लोगों को राशन का किट भी दिया। सामाजिक कार्यों की जनपद में उनकी लम्बी फेहरिस्त है। इस मौके पर कम्पनी के जौनपुर के हेड रूपेश रघुवंशी (शिवा सिंह), ट्रेनिंग आफिसर मिथलेश तिवारी, राजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments