Breaking News

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर तमाम लोगों ने किया रक्तदान




 समाधान न्यूज 365#

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर तमाम लोगों ने किया रक्तदान
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी एवं वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन लाइन बाजार में किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी दिनेश सिंह की उपस्थिति में प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री अश्वनी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी/जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। एक यूनिट खून की कीमत तब समझ में आती है जब इसकी आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा वृहद स्तर पर रक्तदान किया जाएगा। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने कहा कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवनदान से है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को बधाई दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि संघ हमेशा ऐसे कार्यों के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है। भविष्य में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर अपना सहयोग देता रहेगा। इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्यों, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर रणविजय सिंह ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव लोगों को दिए। पत्रकार मनीष जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष सिंह, लायन्स क्लब जौनपुर की अध्यक्ष सोना बैंकर, अरुण सिंह, डा. कमर अब्बास, गौतम गुप्ता, ऋषि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments