Breaking News

विद्युत विभाग के कार्य बहिष्कार के मद्देनजर विद्युत प्रवाह हेतु जिलाप्रशासन ने कसी कमर


 

समाधान न्यूज 365#

विद्युत विभाग के कार्य बहिष्कार के मद्देनजर विद्युत प्रवाह हेतु जिलाप्रशासन ने कसी कमर 

जाैनपुर। जिलाधिकारी द्वारा निर्गत सूचनानुसार आज सभी उप जिला अधिकारी अपने क्षेत्र में 132 केवी और 33 / 11 केवी के सभी विद्युत स्टेशन का भ्रमण करेंगे। मजिस्ट्रेट  की ड्यूटी लगाई गई है वह भी बिजली घरों पर उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करें। इसके लिए उचित होगा कि पहले से ही उन्हें फोन करके पहुंचें ।

 कल 10:00 बजे से विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का  कार्य बहिष्कार है अतः जानकारी में आया कि संविदा के लोग काम करेंगे और शेष लोग कार्य नहीं करेंगे ।बिजली घरों को आप पूरी तरह से समझ लें इनको संचालित कराना हम लोगों का दायित्व है ।अभी इन्हें टेक ओवर नहीं करना है। लेकिन पूरी तरह से समझ लेना है। अगर लोग हड़ताल पर जाते हैं या कार्य बहिष्कार पर जाते हैं तो हम लोग चलाने के लिए सक्षम हो सकें। जनपद में 220 केवी का एक विद्युत गृह 132 के 8 विद्युत गृह और 33 / 11 के 90 विद्युत ग्रह हैं जिनकी सूची और मजिस्ट्रेट जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह निम्नवत है। जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी हैं जो सभी व्यवस्थाएं और समस्याओं का हल करेंगे जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अनुराग यादव के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments