सहायक अध्यापक मृत्यु पर शोक संवेदना
समाधान न्यूज 365#
सहायक अध्यापक मृत्यु पर शोक संवेदना
आज दिनांक 30-09-2020 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामपुर का एक प्रतिनिधि मंडल ब्लाक अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह व वरिष्ठ शिक्षक नेता अखिलेश उपाध्याय की अगुवाई में अभी हाल ही में लंबी बीमारी के उपरांत असामयिक मृत्यु हो चुके सहायक अध्यापक स्व.अवध लालभारती के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किए। मृत्यु के उपरांत उ0प्र0प्रा0शि0 संघ वि0 क्षे0 रामपुर के यशस्वी अध्यक्ष श्री भूपेश कुमार सिंह एवम् न्याय पंचायत प्रभारी श्री अखिलेश उपाध्याय जी की अध्यक्षता में इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा मृतक अवध लाल भारती के परिवार को शिक्षकों द्वारा त्वरित रूप से इकट्ठा किये गए ₹ 1,21,000(रुपए एक लाख इक्कीस हजार मात्र ।) की धनराशि प्रदान धनराशि सौपकर दरियादिली प्रस्तुत की गई। ब्लॉक अध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया कि भारती जी एक अच्छे शिक्षक थे उनका विद्यालय के प्रति लगाव पूरा शिक्षक समाज कभी भूल नही पायेगा। परिवार को इस संकट की घड़ी में हम लोंगो ने एक छोटी सी सहायता राशि प्रदान की है भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर भी हम शिक्षक कोई भी जरूरत पड़ने पर इस परिवार के साथ आवश्यकतानुसार खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर वि0क्षे0 रामपुर के श्री संजय सिंह,मंत्री जितेंद्र पटेल,हिमकर गुप्ता, संतोष यादव ,राजेन्द्र,प्रीतम प्रकाश,जंग बहादुर मिश्र,सत्य प्रकाश,बृजेश,राजेश,मोहन बाबू, आदि उक्त सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments