Breaking News

जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकारः तिलकराज

 


समाधान न्यूज 365#

जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकारः तिलकराज
जिलाध्यक्ष ने कहा- अन्य सभी जनपदों में तदर्थ शिक्षकों का हो रहा वेतन भुगतान
जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक नगर के सरस्वती बाल मंदिर इन्टर कालेज में जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। जहां अन्य जिलों में तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान लगातार हो रहा है, वहीं जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान पिछले 2 वर्ष से रोक दिया गया है। जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों के साथ ही ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है जबकि सभी शिक्षक लगातार शिक्षण कार्य के साथ चुनाव ड्यूटी, मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। अभी हाल में ही 2 महीने पहले सर्वोच्च न्यायालय ने भी तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित कर चुका है। उसके बाद भी सरकार ने इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है। सरकार के जौनपुर के तदर्थ शिक्षकों के साथ ऐसे सौतेले रवैये से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। सभी शिक्षकों ने एक सुर में सरकार से मांग किया कि सरकार तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के साथ विनिमित करने की कार्यवाही शिक्षकों की हित को ध्यान में रखकर करे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रविन्द्र दुबे, नीरज सिंह, संदीप मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, विमल सिंह, रत्नाकर सिंह, संदीप सिंह, विमल सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अजय अस्थाना, मनोज यादव, नवीन सिंह, रोहित यादव, राजेन्द्र सिंह, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments