Breaking News

इस बार मां शीतला चौकियां धाम में भी होगी छठ पूजा


 समाधान न्यूज 365#

इस बार मां शीतला चौकियां धाम में भी होगी छठ पूजा
चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र सरोवर में इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का ख्या रखते हुये छठ पूजा का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है जो इस वर्ष 20 नवंबर दिन शुक्रवार को मनेगा। इस दिन छठ पूजा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और फिर अगले दिन सूर्योदय पर भी अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। वैसे तो छठ पर्व की शुरुआत छठी तिथि से 2 दिन पहले चतुर्थी से ही हो जाती है। तिथि के अनुसार छठ पूजा 4 दिनों की होती है। इस दौरान व्रतधारी महिलाएं लगातार 36 घंटे का व्रत रखती हैं। व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करती हैं। मन्दिर परिषद के बगल में स्थित सरोवर की साफ-सफाई पूर्ण रूप से की जाएगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments