Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड के लिये पूविवि रासेयो के 3 स्वयंसेवक हुये चयनित


 

समाधान न्यूज 365#

गणतंत्र दिवस परेड के लिये पूविवि रासेयो के 3 स्वयंसेवक हुये चयनित
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनितों का माला पहनाकर किया स्वागत
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 3 स्वयंसेवकों का आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के लिए चयन हुआ। इस चयन के उपरांत कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों का विवि परिसर स्थित कुलपति कक्ष में माला पहनाकर स्वागत किया। विगत नवंबर मास के अंतिम सप्ताह में विवि के 6 स्वयंसेवकों ने डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित दस दिवसीय प्रीआरडी परेड शिविर में प्रतिभाग किया था। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर विवि से संबद्ध टीडी महिला महाविद्यालय की स्नेहा मिश्रा, आरएसकेडी पीजी कालेज के विशाल कुमार व राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की सिद्धी सिंह का चयन गणतंत्र दिवस परेड राजपथ नई दिल्ली के लिए हुआ है। इस खबर से पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए विवि के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राकेश यादव, टीम लीडर डा. संतोष पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह सोलंकी, विशेष कार्याधिकारी डा. केएस तोमर, कुलपति के निजी सचिव डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava974

No comments