नेसार इलाही बनाये गये प्रदेश सचिव
समाधान न्यूज 365#
नेसार इलाही बनाये गये प्रदेश सचिव
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता नेसार इलाही को उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाया गया जिसकी जानकारी होने पर तमाम पार्टीजनों व शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुये श्री इलाही का स्वागत किया। इस दौरान श्री इलाही ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी जिसका वह पूरी तरह से निर्वहन करूंगा। वहीं वरिष्ठ नेता देवव्रत मिश्रा, जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, विशाल सिंह हुकुम, नीरज राय, अनुराग राय, शशांक राय, अंकित, इकबाल आदि ने श्री इलाही को बधाई दिया।
No comments