Breaking News

सीता स्वयंवर का श्रवण कर श्रोता हुये भाव-विभोर


 

समाधान न्यूज 365#

सीता स्वयंवर का श्रवण कर श्रोता हुये भाव-विभोर

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर गांव स्थित माँ वनस्पति इंटर कालेज में मुमुक्ष सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 7 दिवसीय संगीतमय रामकथा के कथा वाचक प्रमोद दास जी महाराज ने सीता स्वयंवर की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि कथा जीव को परमात्मा से जोड़ती है। कथा का श्रावण एकाग्र चित्त होकर करना चाहिए। कलयुग में प्रभु श्रीराम के नाम लेने मात्र से मनुष्य का उद्धार हो जाता है। कथा के बीच-बीच में श्रोताओं के जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो गया। इस दौरान आयोजक रामेश्वर निषाद, रामहित निषाद, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava974


No comments